कैंसर से पीड़ित एक्टर दिव्या चौकसी का निधन
-
अपनी मौत से 18 घंटे पहले दिव्या ने सोशल मीडिया पर मैसेज लिखा
उन्होंने लिखा कि भले ही ढेर शब्द हों लेकिन कम हैं
मुंबई 12 जुलाई (एजेंसी) साल 2020 बॉलीवुड के सबसे अशुभ साल प्रतीत होने लगा है, एक के बाद एक बॉलीवुड सेलेब्स का निधन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बॉलीवुड के कई छोटे बड़े कलाकारों के बाद अब एक्टर मॉडल और सिंगर दिव्या चौकसे के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है। सूत्रों की माने तो दिव्या कई दिनों से कैंसर से जूझ रही थीं। इस बात की जानकारी दिव्या की कजिन सौम्या अमीश वर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। अपनी मौत से 18 घंटे पहले दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा था।
दिव्या के आखिरी संदेश में उन्होंने लिखा कि जो मैं कहना चाहती हूं उसके लिए शब्द काफी नहीं हैं। भले ही ढेर शब्द हों लेकिन कम हैं। मुझे गायब हुए महीनों हो गए हैं, और संदेशों की भरमार है। यह समय है कि मैं आप लोगों को बताऊं, मैं अपनी मृत्यु शैय्या पर हूं। हां यह ऐसा है, मैं मजबूत हूं। उस जिंदगी के लिए जिसमें संघर्ष नहीं। कृपया कोई सवाल नहीं करें। केवल भगवान जानता है कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं।
साल 2011 में मिस यूनिवर्स कन्टेस्टेन्ट रह चुकी दिव्या ने 2016 में फिल्म है अपना दिल तो आवारा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीँ साल 2018 में दिव्या ने पटियाले दी क्वीन गीत से सिंगिंग डेब्यू किया था। दिव्या ने लंदन की बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी से एक्टिंग का कोर्स किया।