मोहिता शर्मा इस सीजन की दूसरी करोड़पति बनी
-
एक करोड़ रूपये के सवाल के लिए एक्सपर्ट एडवाइज लाइफलाइन लिया
गो न्यूज के फाउंडर पंकज पचौरी ने बतौर एक्सपर्ट मोहिता की मदद की
मुंबई 17 नवम्बर (एजेंसी) केबीसी 12 के हॉटसीट पर बैठने वाली आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा इस सीजन की दूसरी करोड़पति बन गई हैं । बता दें मोहिता ने एक करोड़ रूपये के सवाल के लिए एक्सपर्ट एडवाइज लाइफलाइन लिया । इतना ही नहीं, गो न्यूज के फाउंडर पंकज पचौरी ने बतौर एक्सपर्ट मोहिता की मदद की । मोहिता से पूछा गया कि इनमें से किस विस्फोटक पदार्त का पेटेंट सबसे पहली बार 1898 में जर्मन रसायनशास्त्री जॉर्ज फ्रेडरिक हेनिंग ने करवाया था. जिसका पहली बार इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध में किया गया था, जिसके आप्शन थे – एचएमएक्स, आरडीएक्स, टीएनटी, पीईटीएन ।
एक करोड़ रुपये जीतने के बाद मोहिता ने बताया कि आईपीएस अधिकारी होने के कारण उनके वर्दी का मान बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य था । उन्होंने बताया कि वो कभी भी प्राइज मनी को लेकर चिंतित नहीं थी, वो चाहती थी कि केबीसी के मंच पर पहुंचकर उनकी वर्दी पर कोई आंच नहीं आए, और वो शानदार खेल खेलें । बता दे कि मोहिता शर्मा की पढ़ाई दिल्ली से हुई है, लेकिन वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली है । मोहिता के पिता दिल्ली में मारुति कंपनी में जॉब करते थे और मोहिता की मां गृहणी है। मोहिता 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी है और जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं । 2019 में मोहिता ने आईएफएस अफसर रुशल गर्ग से शादी की है । मोहिता का ससुराल चंडीगढ़ में हैं ।