-
77 वर्षीय योगेश ने मुंबई के गोरेगांव में अंतिम सांसें ली
-
काफी समय से योगेश डायबिटीज से जूझ रहे थे
-
आनंद, बातों-बातों में, रजनीगंधा, छोटी सी बात जैसी फिल्मों के लिए गीत लिखे
मुंबई 29 मई (एजेंसी) अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना स्टारर फिल्म आनंद के गीत लिख रातोंरात बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले वरिष्ठ गीतकार कवि योगेश गौर का मुंबई में निधन होने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है । 77 वर्षीय कवि योगेश ने मुंबई के गोरेगांव स्थित घर में अंतिम सांसें लीं।उन्होंने फिल्म आनंद में जिंदगी कैसी है पहेली हाय और कहीं दूर जब दिन ढल जाए जैसे गीत लिखे थे।
योगेश गौर को बॉलीवुड में योगेश के नाम से जाना जाता था । योगेश काफी लंबे अरसे से डायबिटीज से जूझ रहे थे, तो कुछ वर्ष पूर्व उनकी किडनी का भी ऑपरेशन हुआ था। उन्होंने आनंद, बातों-बातों में, रजनीगंधा, छोटी सी बात जैसी फिल्मों के लिए यादगार गीत लिखे थे।
Mujhe abhi pata chala ki dil ko chunewale geet likhnewale kavi Yogesh ji ka aaj swargwas hua. Ye sunke mujhe bahut dukh hua.Yogesh ji ke likhe kai geet maine gaaye. Yogesh ji bahut shaant aur madhur swabhav ke insan the. Main unko vinamra shraddhanjali arpan karti hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) May 29, 2020
योगेश गौर श्रद्धांजलि देते हुए लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे अभी पता चला कि दिल को छू लेने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश गौर जी का आज स्वर्गवास हुआ। यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। योगेशजी के लिखे हुए कई गीत मैंने गाए। वे बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
एक्टर- प्रोडूसर निखिल द्विवेदी ने लिखा कि आप अपनी ही तरह के व्यक्ति थे। आप जिस चीज के हकदार थे, हम वो आपको कभी नहीं दे पाए। आपका हर गीत हमेशा जिंदा रहेगा। आप मेरे फेवरेट रहेंगे।
#YOGESH
Gems one after the other..
Pedestrian so often finds more resonance with the Pop Culture that we end up ignoring class or don't recognise it the way it should have been.. #SongWriter#RareGenius#LostLegend pic.twitter.com/8J0ptUFdvr— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) May 29, 2020
You were one of a kind #YOGESH .. We could never give you your rightful due but each one of your gems will live Forever & Ever. You were my absolute favorite. You #Legend pic.twitter.com/MafN5WdhXg
— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) May 29, 2020
As we bid goodbye to Yogesh ji, one my favourite #Yogesh songs.
Composed by Rajesh Roshan, ‘Rang rejwa’ from ‘Dillagi’ (1978) captures myriad emotions with great subtlety.
“Kar gayee mast mujhe
phaagun ki hawaa
main lagaa jhoomney
mujhe kyaa hone lagaa”https://t.co/kugVNZSsWC— Gautam Chintamani (@GChintamani) May 29, 2020