Deadpool 2 Movie Review in Hindi
आज कल एक ट्रेंड चल चूका है, यदि आप हॉलीवुड की किसी फिल्म को भारत में हिंदी में रिलीज करोगे तो इसमें आप तरह तरह के कॉमेडी पंच के साथ यहाँ के स्टार और फिल्मों का ज़िक्र भी करोगे | कुछ लोगो को इस तरह की बे-सर पैर की कॉमेडी से खिज मचती है तो कुछ इन पलों का लुफ्त उठाते है | जिसके चलते अब हॉलिवुड फिल्में भारत में बेहतरीन ऐक्शन के बजे मजाकिया अंदाज में की गई हिंदी डबिंग के चलते ज्यादा चर्चा पाती है | हालाँकि डेडपूल का यह पार्ट पिछले पार्ट से अलग है और इसमें बेहूदा या अश्लील शब्दों का इस्तेमाल भी जमकर किया गया है अत: आप बच्चों को लेकर यह फिल्म देखने न जाए |
फिल्म की कहानी की शुरुवात वेड विल्सन यानी कि सबका चहेता डेडपूल अपने इरादों को सच में बदलते हुए इंटरनैशनल गैंग्स का खात्मा कर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक नयी दुनिया बसाने की कोशिश के साथ शुरू होती है | ऐसे में गुंडे के हमले में उसकी गर्लफ्रेंड की मौत हो जाती है। डेडपूल निराश हो जाता है । तभी उसकी मुलाकात 14 साल के बच्चे से होती है, जिस पर भविष्य काल से आया केबल अटैक कर रहा है । अत: डेडपूल को जीवन जीने का एक नया मकसद मिलता है और वो उस बच्चे को बचाने के लिए आगे आता है | ऐसे में वो एक टीम का निर्माण करता है, जिसका नाम एक्स फोर्स होता है | पर क्या डेडपूल कामयाब हो पाता है यही फिल्म का क्लाइमेक्स है |
धीरे धीरे हॉलिवुड के निर्माता अब इंडियन मार्केट में अपनी पकड़ बनाना चाहते है, जिसके चलते वो अब अपनी फिल्मों में हिंदी बॉलिवुड स्टार्स से डबिंग करा रहे हैं। ऐसे में ‘डेडपूल 2’ में डेडपूल की आवाज़ रणवीर सिंह ने दी है | तो दूसरी तरफ फिल्म में बाहुबली 2, दंगल, सुल्तान और गीता-बबीता से सम्बंधित डायलॉग सुनने को आपको मिलेंगे | इंग्लिश और हिंदी के डायलॉग में ज़मीन आसमान का अंतर है |
Deadpool 2 – Hindi vs English Version Review