Welcome To New York Film Review in Hindi
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मे उतरी हैं और दोनों ही कॉमेडी जोन की है । अब देखना बनता कि कौन सी फिल्म लोगो को ज्यादा हंसा पाती है । अगर सलमान खान की दबंग को छोड़ दिया जाए तो अभी तक ऐसी कोई फिल्म सोनाक्षी ने नहीं की है, जिसके लिए उन्हें या उनके अभिनय को याद रखा जा सके ।
फिल्म की कहानी मशहूर अवॉर्ड शो IIFA के चक्कर लगाते हुए अवार्ड शो में कभी कभी मिलने वाले गलत या बायमिस्टेक अवार्ड जैसे मामले में आकर रूकती है । इस फिल्म में भी ऐसा ही होता एक टैलेंट हंट के जरिए एक खराब फैशन डिजाइनर और बुरे एक्टर को चुना जाता है जो क्रमशः जिनल पटेल (सोनाक्षी सिन्हा) और तेजी सिंह (दिलजीत दोसांझ) है । वही इस अवार्ड शो को होस्ट करते हुए करण जौहर और रितेश देशमुख आपको दिखेंगे । कैसे जिनल और तेज़ी यह अवार्ड पाते है, यही फिल्म की थीम है, जिसे हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ पेश किया गया है ।
अगर बात फिल्म में कलाकरों की करे तो इस बार रितेश और दिलजीत आपका दिल जितने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, दोनों ने पहले भी अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगो को हँसाया और इस बार भी दोनों सफल होते है । सोनाक्षी को देख मुझे ईशा देओल की याद आती है और इन्हें भी उन्ही की तरह जल्द ही शादी कर लेनी चाहिए । बमन ईरानी और लारा दत्ता ने भी सहज अभिनय किया है । फिल्म में करण जौहर डबल रोल में हैं । राणा डग्गुबत्ती और सुशांत सिंह राजपूत भी अपने किरदार में फिट है ।
फिल्म में किसी चीज़ की कमी है तो है फिल्म की कहानी । अकीरा, नूर और अब ये फिल्म, लगातार सोनाक्षी कमजोर कहानी वाली फिल्मो का चयन कर अपने ही करियर का बंटाधार कर रही है । फिल्म के एक गीत में सलमान का होना भी दर्शको को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाता। यक़ीनन इस फिल्म की कहानी पर और अधिक काम किया जाता तो ये एक बेहतरीन फिल्म बन सकती थी । फिल्म को 3D में रिलीज़ क्यों किया गया यह समझ से परे है । फिल्म का कोई गीत भी किसी ने सुना होगा ये भी कहना मुश्किल है । आप फिल्म टीवी पर देख अपना पैसा बचाये तो अच्छा होगा ।
Movie Review Welcome to New York | Diljit Dosanjh | Sonakshi Sinha | Karan Johar