Movierulz Website Leaks Tamil, Telugu, Malayalam, Bollywood Movies: Movierulz नाम की पाइरेटेड वेबसाइट नई फिल्मों को अलग अलग नाम से लीक करने में कामयाब हो रही है। ऐसे में फिल्मों को लीक से बचाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने ठोस कदम उठाया है।
Movierulz Website Leaks Tamil, Telugu, Malayalam, Bollywood Movies: रिलीज के तुरंत बाद ही बॉलीवुड व हॉलीवुड की फिल्मों का लीक हो जाना अब सामान्य सी बात लगने लगी है, परन्तु यह गैर-क़ानूनी है। तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) के बाद अब Movierulz का नाम पाईरेटेड वेबसाइटस की लिस्ट में तेज़ी से आगे आ रहा है।
Movierulz नयी फिल्मों को नाम बदल बदल कर लीक करने में लगी हुयी, जिसके चलते फिल्म की यूनिट की उम्मीदें पानी में मिल जाती है। हालाँकि इस मामले को सज्ञान में लेते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसी वेबसाइटस के खिलाफ कडा एक्शन लिया है।
20th Century Fox और यूटीवी सॉफ्टवेयर जैसी फिल्म निर्माता कंपनियों की शिकायत के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने लगभग 30 टोरेंट साइट्स को कॉपीराइट का उल्लंघन, संगीत या इनसे सम्बंधित होस्टिंग, स्ट्रीमिंग या वितरण के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए इनके डोमेन रद्द व बंद करने के आदेश दिए है। इस बात की पुष्टि तब हुयी जब न्यायमूर्ति मनमोहन ने एयरटेल, रिलिंस जैसी इंटरनेट सेवाए प्रदाताओं को इन वेबसाइट को बंद करने के निर्देश दिए।
अदालत ने दूरसंचार विभाग और एल्क्ट्रोनिकस एवं सूचना प्रोधोगिकी मंत्रालय को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि ऐसी वेबसाइटस को बंद करना बेहद जरुरी है क्योंकि ऐसी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी सामग्री चोरी की है, जिन्हें जाने अनजाने हम सब इस्तेमाल कर इस तरह की चोरी को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीँ वार्नर ब्रोस के अनुसार इस तरह की वेबसाइट ओरिजिनल कंटेंट को चुराने के अलवा स्ट्रीम, रीप्रोडूस और डाउनलोड की सुविधा दे उन्हें नुकसान पहुंचा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन फिल्म पाइरेसी की वजह से फिल्म उद्योग को करीब 200 अरब रुपये का नुकसान हो रहा है। हालाँकि इस बात का तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) जैसी वेबसाइटस ओअर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वो कानून को गच्चा देने के लिए हर सप्ताह अपना डोमेन एड्रेस बदल देता है, जिसकी वजह से इस वेबसाइट पर पूरी तरह से बैन लगाना मुश्किल हो रहा है और यह वेबसाइट बेफिक्री के साथ मूवीज को लीक कर रहा है।
Other Torrent Sites like तमिलरॉकर्स (Tamilrockers)
-
Ssrmovies
Filmy4wap
-
Mp4moviez
Moviespur
-
Movie Counter
Yts
-
Bollyshare
1337x
-
Madras Rockers
7starhd
-
Downloadhub
Teluguwap
-
Kuttymovies
Gomovies
-
Pagalworld
Moviesda
-
Djpunjab
Bolly4u
-
Todaypk
Filmywap
-
9xmovies
Filmyzilla
-
Jio Rockers
Tamilyogi
-
Worldfree4u
Isaimini
-
Movierulz
Khatrimaza
-
Tamilrockers
Jalshamoviez