मुकेश ने अजय देवगन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की
-
तस्वीर पर लिखा कि कभी खुद खाकर देखा है?
कई ऐसे प्रोड्क्टस हैं जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं
मुंबई 31 दिसम्बर (एजेंसी) सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर बात करने वाले मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान और अजय देवगन पर हमला बोलते हुए उन्हें नशीली चीजों के प्रचार पर घेरा है। सोशल मीडिया पर मुकेश ने अजय देवगन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, जिस पर लिखा था कभी खुद खाकर देखा है? उन्होंने केप्शन में लिखा कि बोलो ज़ुबान केसरी , ऊँचे लोगों की पसंद , मैं यूं ही नहीं बन जाता, आई एम द मेन ऑफ ऑल सीजन। क्या है ये सब? लोगों को भ्रमित करने का ख़तरनाक रास्ता। हानिकारक वस्तुओं का नाटकीय ढंग से दुष्प्रचार। कोई नहीं रोकता इसे, ना खाने वाला, ना प्रचारक, ना ही सरकार। किसके बाप का क्या जाता है।
उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे इर्द-गिर्द कई ऐसे प्रोड्क्टस हैं जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं। लेकिन फिर भी सरकार उन्हें मंजूरी देती है। मैं सिगरेट, शराब और गुटखे की बात कर रहा हूं। मुझे सरकार से ज्यादा हैरानी उन बॉलीवुड एक्टर्स से है, जो अपना चेहरा देकर इसका प्रचार करते हैं। बता दे कि मुकेश खन्ना के सबसे लोकप्रिय शो शक्तिमान पर अब फिल्म बनने जा रही है। शक्तिमान 1997 से लेकर 2005 तक दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुए था। इसकी कहानी पर अब 3 हिस्सों में फिल्म बनेगी।
“बोलो ज़ुबान केसरी , ऊँचे लोगों की पसंद , मैं यूँ ही नहीं बन जाता , I AM MAN OF ALL SEASONS”। क्या है ये सब ? लोगों को भ्रमित करने का ख़तरनाक रास्ता ! हानिकारक वस्तुओं का नाटकीय ढंग से दुष्प्रचार !कोई नहीं रोकता इसे।ना खाने वाला,ना प्रचारक, ना ही सरकार। किसके बाप का क्या जाता है। pic.twitter.com/FLryMnCEsB
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) December 29, 2020