अंबानी परिवार के प्रति आभार जताते हुए नज़र आई नीतू कपूर
By: खुलासा डेस्क May 11, 2020, 9:16 am
Neetu Kapoor appeared in gratitude to Ambani family
नीतू कपूर ने मुकेश अंबानी व उनके परिवार शुक्रिया अदा किया
सोशल मीडिया पर भावपूर्ण नोट लिखा
उन्होंने लिखा कि अंबानी परिवार के असीम प्यार व समर्थन के बिना हम इस सफर को पूरा नहीं कर पाते
मुंबई, 07 मई (एजेंसी)। कपूर खानदान की बहू नीतू कपूर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी कि आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी व उनके परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए एक भावपूर्ण नोट लिखा है जिससे पता चलता है कि दो साल तक कैंसर के साथ ऋषि की इस लंबी लड़ाई में उन्होंने ऋषि की काफी मदद की । नीतू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारे लिए एक परिवार के तौर पर बीते हुए दो साल एक लंबी यात्रा रही है। कुछ अच्छे दिन भी थे, तो कुछ बुरे दिन भी आए, यह बताने की जरूरत नहीं है कि यह भावनाओं से लबरेज था, लेकिन अंबानी परिवार के असीम प्यार व समर्थन के बिना हम इस सफर को पूरा नहीं कर पाते।
नीतू आगे लिखती हैं कि पिछले कुछ दिनों से हमने अपने विचारों को जुटाया है और इसके साथ ही साथ हमने अंबानी परिवार के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए भी शब्दों को ढूंढ़ने का प्रयास किया है, जो विभिन्न तरीकों से इस घड़ी में हमारे साथ बने रहे। पिछले सात महीनों में परिवार के हर एक सदस्य ने अपने प्यारे ऋषि की देखभाल करने के लिए हर संभव कोशिश की है और यह सुनिश्चित किया है कि ऋषि को कम से कम तकलीफ हो।
नीतू ने आगे लिखा कि मुकेश भाई, नीता भाभी, आकाश, श्लोका, अनंत और ईशा – इस लंबे और कठिन सफर में आप हमारे एक संरक्षक देवदूत या गार्डियन एंजेल रहे हैं – आपके प्रति हमारी अनुभूति को आप माप नहीं सकते। आपके निस्वार्थ प्रेम, असीम समर्थन व देखभाल के लिए हम तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करते हैं। हम खुद को धन्य समझते हैं कि आप हमारे करीबी व चाहने वाले लोगों में शुमार हैं। ऋषि कपूर ने मुंबई में स्थित एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में 30 अप्रैल को अपनी आखिरी सांस लीं।
Read all Latest Post on खेल sports in Hindi at Khulasaa.in. Stay updated with us for Daily bollywood news, Interesting stories, Health Tips and Photo gallery in Hindi Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए khulasaa.in को फेसबुक और ट्विटर पर ज्वॉइन करें