-
टोनी कक्कड़ की दोनों बहनें बॉलीवुड में पाश्र्वगायिका गायिका है
-
नेहा की पोस्ट को अब तक 252,827 लाइक मिल चुके है
मुंबई, 10 अप्रैल (एजेंसी)। आज टिक-टॉक पर सबसे ज्यादा चर्चित गीत गोवा बीच को आवाज़ देने वाले टोनी कक्कड़ गायक के अलावा म्यूजिक कंपोजर और लिरिक्स राइटर भी है । 9 अप्रैल को उनका जन्मदिन था जिस पर उनकी छोटी बहन व बॉलीवुड की लोकप्रिय पाश्र्वगायिका नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने भाई संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है। नेहा और टोनी की एक बहन और है जिसका नाम सोनू कक्कड़ है और वो भी बॉलीवुड में पाश्र्वगायिका के तौर पर कार्यरत है ।
नेहा ने कैप्शन में लिखा कि सबसे विनम्र, सबसे खूबसूरत इंसान, सबसे प्रतिभाशाली, सर्वश्रेष्ठ गाइड, वह शख्स जिसके दिल में किसी के प्रति कोई नफरत नहीं है, सिर्फ प्यार है, करोड़ों में एक मेरा सबसे अच्छा भाई! मेरी जान तुम जैसा कोई नहीं। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं। हैशटैगबर्थडेबॉय। भाई-बहन की यह प्यारी सी तस्वीर और नेहा के पोस्ट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
टोनी व नेहा के प्रशंसको द्वारा भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है। किसी एक यूजर ने लिखा है कि हैप्पी बर्थडे टोनी भईया, ईश्वर आप पर अपनी कृपा बनाए रखें। तो किसी और ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो रॉकस्टार। नेहा द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 252,827 लाइक मिल चुके हैं।