-
नेहा कक्कड़ 23 अक्टूबर को रोहन प्रीत से दिल्ली में शादी करेंगी
-
नेहा ने रोहन प्रीत से अपने लव रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की
-
खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि तुम मेरे हो
मुंबई 10 अक्टूबर (एजेंसी) पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और राइजिंग स्टार फेम रोहन प्रीत सिंह के रिलेशन और शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं। सूत्रों के अनुसार नेहा 23 अक्टूबर को दिल्ली में रोहन प्रीत से शादी करने वाली हैं और उन्होंने शादी के कार्ड भी बांट दिए हैं। बता दे कि एक लम्बी चुप्पी के बाद अब नेहा ने रोहन प्रीत से अपने लव रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट कर दी है।
नेहा कक्कड़ ने अपनी और रोहन प्रीत की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि तुम मेरे हो। साथ ही नेहा ने अपने और रोहन की जोड़ी को हैशटैग रोहूप्रीत नाम दिया है। नेहा की पोस्ट पर रोमांटिक जवाब देते हुए रोहन लिखते हैं कि बाबू आई लव यू सो मच, मेरी जान। हां मैं सिर्फ तुम्हारा हूं। मेरी जिंदगी।
सूत्रों के अनुसार नेहा कक्कड़ 23 अक्टूबर को रोहन प्रीत से दिल्ली में शादी करेंगी। ये एक आम शादी होने वाली है जिसमें महज कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे।