नेहा कक्कड़ रोहन प्रीत से 24 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं
-
शादी की रस्मों के लिए अब उनका पूरा परिवार दिल्ली के लिए रवाना
फ्लाइट से तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा कि चलो नेहू प्रीत की वेडिंग
मुंबई 22 अक्टूबर (एजेंसी) नेहा कक्कड़ रोहन प्रीत से 24 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं। हाल ही नेहा ने राइजिंग स्टार फेम रोहन प्रीत सिंह से रोका कर लिया है जिसके बाद शादी की रस्मों के लिए अब उनका पूरा परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है। नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी करेंगे जिससे दो दिन पहले वो अपनी बहन सोनू कक्कड़, भाई टोनी कक्कड़ और करीबी रिश्तेदारों के साथ आज मुंबई से दिल्ली निकली हैं। फ्लाइट से तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा कि चलो नेहू प्रीत की वेडिंग। इसे देखकर जल्द ही दुल्हा बनने वाले रोहन प्रीत ने भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा कि वेडिंग हो गई शुरू।
नेहा और रोहन प्रीत ने 20 अक्टूबर को मुंबई में रोका किया है। इस शानदार सेरेमनी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले कपल जमकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। रोका सेरेमनी में गुलाबी रंग की इंडो वेस्टर्न ड्रेस में सिंगर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।