सोनू ने मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के परिवहन के लिए बसों की व्यवस्था की
-
बसों की व्यवस्था के साथ साथ यात्रा और भोजन का पूरा खर्चा भी उठाया
इससे पहले सोनू पंजाब और मुंबई के डॉक्टरों को 1,500 पीपीई किट भी दान कर चुके है
मुंबई, 13 मई (एजेंसी)। मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिये अब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हाथ आगे बढ़ाते हुए प्रवासी मजदूरों के लिये परिवहन की व्यवस्था की है। लॉकडाउन के चलते मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के परिवहन के लिए बसों की व्यवस्था करने के साथ साथ सोनू सूद ने इनकी यात्रा और भोजन का पूरा खर्चा भी अपने कंधो पर लिया। इस मामले में सोनू सूद ने कहा कि इस वैश्विक संकट के समय में हर भारतीय को उसके परिवार के साथ रहने का अधिकार है ।
सोनू सूद ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि इसलिए उन्होंने राज्य सरकार से अनुमति लेकर प्रवासियों को उनके घर जाने में मदद की। सोनू सूद ने आगे कहा कि दस्तावेजीकरण से लेकर पूरी प्रक्रिया में महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी काफी मददगार साबित हुए और कर्नाटक सरकार ने भी तहेदिल से प्रवासियों का उनके गृहराज्य में स्वागत किया।
Thank u so much @BDUTT 🙏 you have been an inspiration for millions to come forward & help the migrants. It’s high time that every Indian should put their best effort to reunite these poor people with their families in their respective homes.Trying my best & continue to do same. https://t.co/55ge3CksnP
— sonu sood (@SonuSood) May 13, 2020
सोनू सूद ने इससे पूर्व पंजाब और मुंबई के डॉक्टरों को 1,500 पीपीई किट भी दान किए हैं साथ ही वे रमजान के पाक महीने में भिवंडी इलाके के जरुरतमंद लोगों को भोजन भी करा रहे हैं।
Thanks a ton Shreya. ❣️ https://t.co/4D317uSwWs
— sonu sood (@SonuSood) May 12, 2020