साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन से जुड़े हजार परिवारों को ग्रोसरी देने का निर्णय
-
इससे पहले फिल्म एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया में 50 लाख रुपये दान दिए
मुंबई, 24 अप्रैल (एजेंसी)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत अब कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये है, उन्होंने साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन से जुड़े हजार परिवारों को ग्रोसरी देने का फैसला किया है। कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स आगे आ चुके है, जिनमे अब रजनीकांत का नाम भी इस सूची में शामिल हो चूका है।
फिल्म एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया में 50 लाख रुपये दान करने के बाद अब रजनीकांत नदीगर संगम के एक्टर्स की मदद के लिए भी आगे आए हैं।रजनीकांत नदीगर संगम के करीब हजार कलाकारों को ग्रोसरी का सामान उपलब्ध कराएंगे। साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन (नदीगर संगम) के कई कलाकारों को रोजाना की जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
रजनीकांत ने हजार कलाकारों को ग्रोसरी उपलब्ध कराने का विचार बनाया है। इससे उन कलाकारों के परिवार को मदद मिल सकती है, जो कोरोना संकट के बीच परेशानी झेल रहे है