फिल्म खाली पीली को जीप्लेक्स पर रिलीज किया जायेगा
-
सीरियस मैन का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है
दो कम अक्ल के लड़कों और उनके गुरु की कहानी है बहुत हुआ सम्मान
मुंबई 2 अक्टूबर (एजेंसी) आज 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन देशवासियों के लिए यह एक राष्ट्रीय पर्व और छुट्टी का दिन होता है, ऐसे में मनोरंजन जगत ने अपने दर्शकों के लिए आज एक नहीं चार फ़िल्में रिलीज करने का मन बनाया हुआ हैं। हालाँकि कोरोना संक्रमण के चलते बंद सिनेमाघरों के कारण इन सभी फिल्मों को ओटीटी के माध्यम से रिलीज किया जा रहा है । जी हां, आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जा रही हैं।
खाली पीली
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है मकबूल खान के निर्देशित एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म खाली पीली का नाम, जिसमें ईशान खट्टर और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। वैसे यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुई बंदी के चलते सिनेमाघर बंद रहे। इसलिए, अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को जीप्लेक्स पर रिलीज करना तय किया गया है। जीप्लेक्लस हर डिश टीवी वाली डायरेक्ट टू होम सर्विस पर उपलब्ध है। इसके अलावा ये फिल्म ZEE5 पर भी देखी जा सकती है।
सीरियस मेन
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है तथा इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, श्वेता बसु प्रसाद, संजय नार्वेकर और नासर मुख्य भूमिका में है। यह एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी गरीबी से परेशान हो जाता है। फिर वह अपने बेटे को दुनिया के सामने एक जीनियस बनाकर पेश करता है। हालांकि, बाद में उसे यह एहसास होता है कि इससे ऐसी कई चीजें तबाह हो जाएंगी, जिसे वह बहुत प्यार करता है। फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है और यह फिल्म मनु जोसेफ की लिखी इसी नाम की एक किताब पर आधारित है।
बहुत हुआ सम्मान
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें राघव जुयाल, अभिषेक चौहान, संजय मिश्रा, निधि सिंह और राम कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है । यह कहानी दो कम अक्ल के लड़कों और उनके गुरु की है जो एक बैंक लूटने की योजना बनाते हैं। यह योजना उन्हें कितनी महंगी पड़ती है और उन्हें इसके लिए क्या क्या झेलना पड़ता है? वही इस फिल्म में मजाकिया ढंग से दिखाया जाएगा। आशीष शुक्ला के निर्देशन में बनी यह फिल्म वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
निशब्दम
आर माधवन, अनुष्का शेट्टी, अंजलि और शालिनी पांडे जैसे सितारों से सजी यह मूल रूप से तमिल भाषा में बनी फिल्म है। हालांकि, इसको तेलुगू और मलयालम भाषा में भी एक साथ ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन हेमंत मधुकर ने किया है। यह ड्रामा मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म इस साल की शुरुआत में ही रिलीज होने वाली थी। काम पूरा न होने की वजह से इसे 2 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया गया। लेकिन, फिर कोरोना वायरस के कारण हुई बंदी के चलते सिनेमाघर बंद हो गए। इसलिए, अब आकर यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।