नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म नसीम (1995) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मयूरी कांगो (Mayuri kango) अब तक पापा कहते हैं, बेताबी, होगी प्यार की जीत, बदला और पापा द ग्रेट जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन्होने टीवी पर्दे पर भी काम किया है, जिसमे कहीं किसी रोज, किट्टी पार्टी, कुसुम और क्या हादसा क्या हकीकत जैसे टीवी सीरीयल शामिल है।
इसके बाद मयूरी कांगो ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी, पर अचानक ही मयूरी एक बार फिर चर्चाओ में आ गयी हैं। मगर इस बार फिल्मों या टीवी सीरियल को लेकर नहीं, बल्कि दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल में एक मुख्य पद पर कार्यभार संभालने के कारण ।
मयूरी कांगो को ज्यादातर लोग घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही गर्ल के नाम से जानते हैं। उन्हें इस गाने की काफी प्रसिद्धी मिली थी। मयूरी ने हाल में ही गूगल इंडिया के इंडस्ट्री हेड- एजेंसी बिजनेस का पद संभाला है।
इससे पहले वह पब्लिसिस ग्रुप के Performics Resultrix की मैनेजिंग डायरेक्ट थी। उन्होंने डिजिटैस की एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। लेकिन अपने शुरुआती दिनों में उनकी प्रमुख्ता दूसरी थी। 15 साल की उम्र में मयूरी कांगो ने आईआईटी के ऊपर फिल्मों को ज्यादा तवज्जो दिया था। उनका चयन आईआईटी कानपुर में हुआ था। लेकिन उन्होंने शुरुआत में फिल्मों में कैरियर बनाने का फैसला किया था।