Tamilrockers Leaks Pati Patni Aur Woh Full Movie online to Download: तमिलरॉकर्स नाम की गाज हर सप्ताह किसी न किसी फिल्म के ऊपर गिर जाती है। इस बार कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की फिल्म को तमिलरॉकर्स ने आनलाइन लीक कर दिया है।
Tamilrockers Leaks Pati Patni Aur Woh Full Movie Online to Download: तमिलरॉकर्स ने इस हफ्ते रिलीज हुई कातिर्क आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो को ऑनलाइन लीक कर उसके निर्माताओं को तगड़ा झटका दिया है। बता दें कि पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स हर हफ्ते नई नई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर देती है। जिससे निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस बार कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।
Also Read: Filmyzilla 2019 News In Hindi
तमिलरॉकर्स साइट्स दर्शकों को फ्री में एचडी प्रिंट में फिल्में दिखाने का झांसा देती है। हालांकि घटिया प्रिंट में अवेलेबल फिल्मों को तमिलरॉकर्स की साइट पर दिखाया जाता है। एक बार यूजर इस फिल्म तक पहुंचे इसके बाद वह इसे देखकर ही छोड़ता है। ऐसे में दर्शक न तो ठीक से फिल्म को एजांय करते हैं ओर न ही सिनेमाघरों तक फिल्म को देखने जाते हैं। इससे फिल्म निर्माताओं की मेहनत पर पानी फिर जाता है और उनका लगाया करोड़ों रुपया भी बर्बाद होता है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अलग से नुकसान उठाना पड़ता है।
तमिलरॉकर्स इससे पहले भी बहुत सारी फिल्मों के साथ ऐसा ही खिलवाड़ कर चुका है। हिंदी फिल्में हो, साउथ की फिल्में हो या फिर हॉलीवुड फिल्में तमिलरॉकर्स सभी को अपना निशाना बनाता है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई कमांडो 3 और ये साली आशिकी के साथ भी तमिलरॉकर्स ने ऐसा ही कुछ किया। फिल्मों के ऑनलाइन लीक हो जाने की वजह से इन फिल्मों को खासा नुकसान झेलना पड़ा।
इससे पहले आयुष्मान खुराना की बाला, ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ की वॉर, विक्की कौशल की उरी, रजनीकांत की फिल्म 2.0, शाहरुख खान की जीरों को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया था। हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ इंडियन फिल्में Bigil, अर्जुन रेड्डी, Kaithi, काला, लिंगा को भी ऑनलाइन लीक कर तमिलरॉकर्स ने भारी नुकसान पहुंचाया था। हाली ही में रिलीज जानअब्राहम और अनिलकपूर अभिनीत पागलपंती को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया था।