Intro: Tamilrockers Leaks PATTAS Full movie online to Download: तमिल सुपरस्टार माने जाने वाले धनुष ने पटास फिल्म में डबल रोल निभाया है। आर एस दुरई सेंथिलकुमार ने पटास फिल्म का निर्देशन किया है। धनुष के साथ सेंथिलकुमार की यह दूसरी फिल्म है।
Tamilrockers Leaks PATTAS Full movie online to Download : साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले धनुष की हालिया रिलीज फिल्म पटास भी तमिलरॉकर्स के हत्थे चढ़ गई है। तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म को मकर संक्राति के पर्व पर 15 जनवरी को रिलीज किया जाना था मगर उससे पूर्व ही तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म को आनलाइन रिलीज कर दिया। लोग इस फिल्म पाइरेटेड कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करके देख रहे हैं। फिल्म के लीक हो जाने से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बुरा असर पड़ सकता है। ऑन लाइन लीक ने फिल्म के मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है। खुलासा डॉट इन में पढ़िए इस खबर को विस्तार से।
यह भी पढ़ें : Tamilrockers 2020 HD Movies Download, Tamilrockers Hindi ,Tamil, Telugu, Malayalam Movies Download, Tamilrockers Tamil Dubbed Movie Download is Illegal – tamilrockers.wc , www.tamilrockers.wc , www.tamilrockers .com , tamil rockers.com , tamilrockers telugu , www.tamilrockers , tamilrockers , tamilrockers.co , www.tamilrockers.com
पटास में धनुष के साथ स्नेहा महरीना परीजादा, नासर और नवीन चंद्रा मुख भूमिका में नजर आ रहे हैं। धनुष ने इस फिल्म में डबल रोल निभाया है। सेंथिलकुमार ने पटास फिल्म का निर्देशन किया है। सेंथिलकुमार के साथ साउथ के सुपरस्टार धनुष की यह दूसरी फिल्म में इससे पहले ये जोड़ी साल 2016 में कोड़ी फिल्म में नजर आई थी।
आपको बता दें कि तमिलरॉकर्स हर फिल्म को ऑनलाइन लीक कर देती है। तमिलरॉकर्स जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि पहले यह सिर्फ तमिल फिल्मों को ही अपना शिकार बनाती थी। लेकिन विगत कुछ वर्षों में इसने अपना दायरा इतना बढ़ा लिया है कि शायद ही कोई बॉलीवुड मूवी इसके शिकार होने से बच पाई हो।
यह भी पढ़ें : Rajkmuar Dialogue in hindi: राजकुमार के दमदार डायलॉग् जिन्हें दुनिया आज भी याद करती है
पिछले सप्ताह रिलीज हुई तीन बड़ी फिल्मों को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया था। इनमें दीपिका की छपाक, अजय देवगन की तानाजी और रजनीकांत की दरबार शामिल है। तीनों ही फिल्में अपने रिलीज के 24 घंटों के अंदर पाइरेसी का शिकार हो गई थी।
फिल्म मेकर्स ने तमिलरॉकर्स के खिलाफ कोर्ट में भी गुहार लगाई थी और मद्रास हाईकोर्ट ने पाइरेसी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया था। उसके बाद भी तमिलरॉकर्स फिल्मों को आनलाइन लीक करने से बाज नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें : Ispade Rajavum Idhava Raniyum Full Movie Leaked Online: Tamilrockers की वजह से मेकर्स को भारी नुकसान, ऑनलाइन लीक कर दी गई Ispade Rajavum Idhaya Raniyum