तेलगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम करने वाली पायल को बागवानी का शौक
-
परिवार के साथ रह सिखा बागवानी करना
मुंबई, 11 अप्रैल (एजेंसी)। 2017 में आयी फिल्म पटेल की पंजाबी शादी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री पायल घोष क्वारंटाइन की अवधि के दौरान बागवानी कर अपना समय बिता रही है । तेलगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में हाथ अजमा चुकी पायल का करियर कुछ ख़ास नहीं रहा है । पायल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि उन्हें बागवानी बेहद पसंद है। उन्होंने कहा कि जब वो बच्ची थी, तब वो अपने दादा-दादी के साथ मिलकर बागवानी करती थी और उसी दौरान वह मुझे कहानियां सुनाते थे और पूरा परिवार एक साथ नाश्ता करता था। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्हें बागवानी का समय नहीं मिल पाया ।
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि अब मेरे पास बहुत वक्त है, तो मैंने इसे फिर से शुरू करने के बारे में सोचा। मेरे घर में विभिन्न प्रकार के पौधे हैं और मेरे कुछ दोस्तों ने इसे नर्सरी कहना शुरू कर दिया है, जो मुझे काफी अच्छा लगता है। पायल ने ज्यादातर दक्षिण भारतीय भाषाई फिल्म जैसे तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। पायल का जन्म 13 नवम्बर 1989 को हुआ । उन्होंने कोलकत्ता से अपनी शिक्षा ग्रहण की