पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया
-
पायल ने हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा का भी नाम लिया
ऋचा ने पायल पर 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि का केस किया
मुंबई 7 अक्टूबर (एजेंसी) ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेत्री पायल घोष ऋचा चड्ढा से माफी मांगने के लिए तैयार हो गई हैं। बता दे कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाते हुए पायल घोष ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। इसके अलावा पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था , जिसमे पायल ने हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा का भी नाम लिया था। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया के द्वारा बताया कि उन्होंने अभिनेत्री पायल घोष को गलत तरीके से उनका नाम घसीटने के आरोप में कानूनी नोटिस भेजा है। वहीँ नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर दिया था।
जी हां, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अनुराग कश्यप मामले में अपना नाम घसीटने पर पायल घोष पर मानहानि केस दर्ज किया है। न्यायमूर्ति ए के मेनन ने पायल घोष के वकील नितिन सतपुते से पूछा कि क्या उनकी मुवक्किल ऋचा चड्ढा के खिलाफ अपने बयान वापस लेना चाहती हैं। इस पर पायल घोष के वकील नितिन सपपुते ने कहा कि उनकी मुवक्किल अपने बयान को वापस लेने और ऋचा चड्ढा से माफी मांगने के लिए तैयार हैं। जिसके बाद अदालत ने 12 अक्टूबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है।
बता दें कि, पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए पायल घोष ने आरोप लगाया कि अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर बुलाया और उनके साथ गलत व्यवहार किया जिससे वो असहज हो गई थीं। उन्होंने दावा किया कि विरोध करने के बाद अनुराग ने उनसे कहा था कि ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल समेत कई अभिनेत्रियां उनके साथ सहज हैं। अपना नाम आने के बाद ऋचा चड्ढा ने कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया है और पायल घोष को लीगल नोटिस भेजा है।
Update : pic.twitter.com/P0WPXDIAHZ
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 7, 2020