एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आयी
-
मौत के पीछे किसी भी तरह की साजिश से इनकार
आर्या के पेट में करीब 2 लीटर शराब मिली
कोलकाता 13 दिसम्बर (एजेंसी) बॉलीवुड एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी मौत के पीछे किसी भी तरह की साजिश से इनकार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आर्या के बहुत ज्यादा शराब पीने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि आर्या के पेट में करीब 2 लीटर शराब मिली है, इसके अतिरिक्त आर्या लिवर सिरोसिस से भी जूझ रही थीं। काेलकाता पुलिस के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक आर्या का शव उनके घर में संदिग्ध हालात में मिला था। पोस्टमाॅर्टम में इस बात का ज़िक्र भी है कि उनकी बॉडी के पास मिला खून उनके जमीन पर गिरने से बहा हो सकता है। गिरते समय उनका चेहरा जमीन पर लगा, जिससे उन्हें चोट लगी और खून बह गया। पुलिस को आर्या के घर से शराब की कई बोतलें और खून लगे टिश्यू पेपर भी मिले।
एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का निधन
रिपोर्ट के अनुसार 33 वर्षीय आर्या बीमार चल रही थीं और हार्ट डिसीज के अलावा कई बीमारियों से जूझ रहीं थीं। बीते शुक्रवार को उनकी मेड ने सुबह दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर उसे अनहोनी का अंदेशा हुआ और उसने पड़ोसियों को इस बारे में बताया। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उन्हें आर्या की लाश मिली। मेड ने बताया कि वे अकेली रहती थीं और किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखती थीं।