प्रजाक्ता नेटफ्लिक्स की सीरीज़ मिसमैच्ड में नज़र आएंगी
-
जुग-जुग जियो को निर्देशक राज मेहता निर्देशित करेंगे
साहिल ने WWE रेस्लर अंडरटेकर के साथ लाइव किया
मुंबई 18 नवम्बर (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार प्राजक्ता कोली, करण जौहर निर्मित फ़िल्म जुग जुग जियो से अपनी बॉलीवुड पारी शुरू कर रही हैं। बता दे कि इससे पहले प्रजाक्ता नेटफ्लिक्स की सीरीज़ मिसमैच्ड में नज़र आएंगी, जिसमें उनके अपोज़िट रोहित सर्राफ़ हैं। रोहित को दर्शक नेटफ्लिक्स की ही फ़िल्म लूडो में देख रहे होंगे, जिसमें उनका किरदार काफ़ी अहम है। जुग-जुग जियो को हिट फ़िल्म गुड न्यूज़ के निर्देशक राज मेहता निर्देशित कर रहे हैं। फ़िल्म में प्राजक्ता को वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अपना हुनर दिखाने और आज़माने का मौक़ा मिलेगा।
प्राजक्ता की तरह ऐसे कई कलाकार हैं, जिनकी शुरुआत यू-ट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करने से हुई और इस क्रम में उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि उन्हें बड़े पर्दे पर आने का मौक़ा मिला। ऐसे कलाकारों में साहिल खट्टर का नाम भी लिया जा सकता है। साहिल ने हाल ही में WWE रेस्लर अंडरटेकर के साथ लाइव किया था, मगर वो अपने यू-ट्यूब चैनल खट्टरनाक के लिए भी जाने जाते हैं।