Kabali, Rajinikanth are now on silver coins too : चेन्नई। जी हां चौंकिए मत, मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत अब चांदी के सिक्कों पर भी नजर आएंगे। केरल की मुथूट फिनकोर्प ने आगामी फिल्म कबाली के लिए रजनीकांत के साथ एक करार किया है जिसमें कंपनी एक विशेष प्रकार के सिक्के मार्केट में जारी करेगी जिसमें सुपरस्टार रजनी की छवि नजर आएगी।
ये सभी सिक्के शुद्ध चांदी के होंगे और देश में कंपनी की सभी शाखाओं पर उपलब्ध होंगे। ‘मुथूट पप्पाचान ग्रुप’ में ‘प्रीसियश मेटल’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केयूर शाह ने यहां संवाददाताओं को बताया, “ये चांदी के सिक्के पांच ग्राम (350 रुपये), 10 ग्राम (700 रुपये) और 20 ग्राम (1400 रुपये) में उपलब्ध होंगे।
हालांकि, इनकी बुकिग शुक्रवार से ही की जा सकती है और ये फिल्म की रिलीज पर ही मिलेंगे।” पा.रंजीत निर्देशित फिल्म ‘कबाली’ में रजनीकांत को डॉन के किरदार में देखा जाएगा और यह 22 जुलाई को रिलीज होगी।