चेन्नई। जी हां चौंकिए मत, मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत अब चांदी के सिक्कों पर भी नजर आएंगे। केरल की मुथूट फिनकोर्प ने आगामी फिल्म कबाली के लिए रजनीकांत के साथ एक करार किया है जिसमें कंपनी एक विशेष प्रकार के सिक्के मार्केट में जारी करेगी जिसमें सुपरस्टार रजनी की छवि नजर आएगी।
ये सभी सिक्के शुद्ध चांदी के होंगे और देश में कंपनी की सभी शाखाओं पर उपलब्ध होंगे। ‘मुथूट पप्पाचान ग्रुप’ में ‘प्रीसियश मेटल’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केयूर शाह ने यहां संवाददाताओं को बताया, “ये चांदी के सिक्के पांच ग्राम (350 रुपये), 10 ग्राम (700 रुपये) और 20 ग्राम (1400 रुपये) में उपलब्ध होंगे।
हालांकि, इनकी बुकिग शुक्रवार से ही की जा सकती है और ये फिल्म की रिलीज पर ही मिलेंगे।” पा.रंजीत निर्देशित फिल्म ‘कबाली’ में रजनीकांत को डॉन के किरदार में देखा जाएगा और यह 22 जुलाई को रिलीज होगी।
-
रीना कपूर ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- भगवान ने चाहा तो!
-
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा का बिकिनी डांस
-
बॉलीवुड की नई प्रतिभाशाली पीढ़ी से हैरान हैं अमिताभ
-
‘सन पचहत्तर’ का अलग ढंग से प्रचार कर रहे मेनन
-
अच्छे समय की तरह बुरा समय भी महत्वपूर्ण : हुमा कुरैशी
-
किसी की जीवनगाथा नहीं ‘शोरगुल’ : जिमी शेरगिल
-
लागत 5 करोड़, कमाई 60 करोड़, ‘सैराट’ पहली क्षेत्रीय फिल्म
-
रजनीकांत की ‘कबाली’ मलय में भी डब
-
संदीपा धर की ‘द वेस्ट साइड’ ने पूरे किए 100 शो
-
‘जुनूनीयत’ यामी गौतम पुलकित सम्राट के साथ, ट्रेलर जारी