टीनू आनंद फिर से बनाने जा रहे है अपनी सुपरहिट फिल्म शहंशाह को
-
शहंशाह के किरदार में रणवीर सिंह आ सकते है नज़र
मुंबई, 11 अप्रैल (एजेंसी)। अपने हर किरदार को चुनौती मानने वाले रणवीर सिंह (Ranveer singh) अक्सर अपनी ड्रेसज को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते है, हालाँकि इससे उनकी फैन फोल्लोविंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता । ऐसे में उनके फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है । सूत्रों की माने तो शहंशाह के रीमेक में काम रणवीर अमिताभ बच्चन द्वारा निभायी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। जी हाँ, इस फिल्म के ओरिजिनल वर्जन को बनाने वाले टीनू आनंद फिर से शहंशाह बनाने का विचार कर रहे हैं।
इस बारे में टीनू आनंद ने कहा कि मैं शहंशाह का रीमेक बनाऊंगा। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को पहले खत्म होने दीजिए। यह अभी चरम पर पर है और इसलिए मैं यह नहीं बता सकता कि मैं रीमेक कब शुरू करूंगा और कब रिलीज करूंगा। स्टोरी में संशोधन होंगे जो आज के जमाने के अनुसार बनाई जाएगी।
गौरतलब है कि वर्ष 1988 में प्रदर्शित टीनू आनंद निर्देशित शहंशाह में अमिताभ बच्चन, मीनाक्षी शेषाद्री और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म की कहानी जया बच्चन ने इंदर राज आनंद के साथ मिलकर लिखी थी। शहंशाह में अमिताभ ने टाइटिल किरदार निभाया था। फिल्म का डायॅलोग रिश्ते में तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है।