-
केजीएफ चैप्टर 2 की टीम ने रवीना टंडन का फर्स्ट लुक जारी किया
-
पोस्टर में रवीना टंडन मैरून रंग की साड़ी पहनी हुई नजर आई
-
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ चैप्टर 2 में यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन
मुंबई, 27 अक्टूबर (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के 46वें जन्मदिन पर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की टीम ने उनका फर्स्ट लुक जारी किया है। निर्माताओं ने केजीएफ चैप्टर 2 से रवीना टंडन का बतौर रमिका सेन फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में रवीना टंडन मैरून रंग की साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है। फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर लिखा कि केजीएफ2 से रवीना टंडन का फर्स्ट लुक, आज रवीना टंडन के जन्मदिन पर केजीएफ चैप्टर 2 की टीम ने उनके फर्स्ट लुक रमिका सेन का अनावरण किया। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ चैप्टर 2 में यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन हैं। यह फिल्म विजय किरागंदुर द्वारा निर्मित है। फिल्म में यश, संजय दत्त, श्रीनिधी शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज, मालविका अविनाश और राव रमेश मुख्य भूमिका में हैं।
पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हुई है। यश और प्रकाश राज ने शूटिंग शुरू कर दी है। अब जल्द ही अभिनेता संजय दत्त भी टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ चैप्टर 2 को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिंदी में फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी की एए फिल्म्स द्वारा पेश किया जाएगा। अभिनेत्री रवीना टंडन के पति और एए फिल्म्स के प्रमुख अनिल थडानी पहले से ही फिल्म केजीएफ से जुड़े हुए हैं। अनिल थडानी हिंदी भाग के वितरण के लिए जिम्मेदार हैं। वर्ष 2018 में रिलीज हुई कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ1 कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी। मूल रूप से कन्नड़ में फिल्म को दर्शकों और आलोचकों द्वारा शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।
RAVEENA TANDON FIRST LOOK #KGF2… On #RaveenaTandon's birthday today, Team #KGFChapter2 unveil her look… #KGFChapter2: #RamikaSen… Stars #Yash, #SanjayDutt, #SrinidhiShetty and #RaveenaTandon… Directed by Prashanth Neel… Produced by Vijay Kiragandur. #KGF2 pic.twitter.com/GTj0Kxqx4d
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 26, 2020
90 के दशक में रवीना एक बड़ी स्टार थी और उन्होंने मोहरा, अंदाज अपना अपना, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी सफल फिल्मों में काम किया है। रवीना टंडन ने 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। दोनों की एक बेटी राशा और बेटा रणबीर हैं। रवीना टंडन ने शादी से पहले 1990 में पूजा और छाया नाम की दो लड़कियों को गोद लिया था। वह दोनों की पूरी जिम्मेदारी निभा रही है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। पिछले दिनों रवीना टंडन नानी बनी थी। उनकी बेटी छाया ने बच्चे को जन्म दिया था। रवीना अपने ग्रैंड किड को घर भी लेकर आई थी। सोशल मीडिया पर बच्चे के घर लाने की तस्वीरें शेयर की थी। अभिनेत्री रवीना टंडन निर्देशक और निर्माता रवि टंडन की बेटी हैं।