लॉस एंजेलिस, 03 अप्रैल (एजेंसी)। 26 नवम्बर 1990 को जन्मी गायिका रीता ओरा ने बताया कि किस तरह बढ़ती उम्र में आपका असुरक्षित महसूस करना कितना अप्रासंगिक है। रीता न सिर्फ गायिका है बल्कि वो गीतकार और एक्ट्रेस भी है । Your Song, Anywhere और Let You Love Me उनके गाये सबसे फेमस गीतों में से है । इस साल रीता कि फिल्म ट्विस्ट भी आने वाली है ।
उम्र को लेकर रीता ने कहा कि समस्या यह है कि असुरक्षा आपको उन कमेंट्स के माध्यम से मिलती है, जो आप वर्षों से पढ़ते आ रहे हैं। आप सोचने लगते हैं कि मैं उतनी युवा नहीं हूं जितनी मैं हुआ करती थी। मैं उस सीन में वह लड़की नहीं हूं, जो मैं कभी हुआ करती थी। रीटा ने कहा कि मैं गर्व से कह सकती हूं, हां, मैं अपनी इस उम्र में सहज हूं और मुझे मेरा शरीर पसंद है, लेकिन इससे लोगों को ये कहने का मौका मिल जाता है कि ओह अच्छा आपकी उम्र बढ़ रही है।
उन्होंने जेनिफर लोपेज के बारे में भी बताया कि कैसे वह अपने तीसवें उम्र के पड़ाव में भी प्रसिद्धि बटोर रही हैं। उन्होंने कहा, मैं इन लड़कियों के साथ खड़ी हूं, क्योंकि उम्र वास्तव में कोई मायने नहीं रखती है, जेनिफर लोपेज की पहली हिट उनके तीस साल के आयु में मिली थी।