- रुतुजा ने अभिनेत्री व मॉडल मलाइका अरोड़ा को पैठनी साड़ी और नथनी भेंट की
- पैठनी साड़ी का गुलाबी रंग बहुत पसंद आया
रियलिटी टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर पर डांस प्रतियोगी रुतुजा ने अभिनेत्री व मॉडल मलाइका अरोड़ा को पैठनी साड़ी और नथनी भेंट की। मलाइका ने कहा कि मुझे पैठनी साड़ी का गुलाबी रंग बहुत पसंद आया और यह नथनी भी।
मैंने पहले कभी भी इस तरह का पारंपरिक परिधान नहीं पहना, क्योंकि मेरे पास यह नहीं था लेकिन यह मुझे सच में बहुत अच्छा लगा। मैं सच में रुतुजा और उनके अभिभावकों का इस भेंट के लिए शुक्रगुजार हूं। इंडियाज बेस्ट डांसर’ सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। इसके जज मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर हैं।