सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लाडली बेटी सारा खान (Sara Ali Khan) फिल्मों में एंट्री कर सकती हैं लेकिन आज कल वह किन्हीं और ही वजहों से सुर्खियों में है. खबरों की माने तो सारा किसी बड़े राजनेता के पोते को कुछ समय से डेट कर रहीं हैं और अब उनके प्यार में पागल हो चुकी हैं. जानें कौन हैं वो जिनको KISS करती हुई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल!
सारा ने ask.fm वेबसाइट पर अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो के साथ सारा ने अपने ‘ब्वायफ्रेंड’ के लिए लिखा “ उसे सड़क का डोसा खाने में कोई परेशानी नहीं है, वह बहुत ज्यादा सेंसिटिव है और मेरे साथ बीच पर चलना पसंद करता है”.
आपको बता दें कि वीर पहाड़िया पूर्व केंदीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं.
सारा अभी 22 साल की हैं और उन्होनें कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
वहीं वीर भविष्य में पॉप स्टार बनना चाहते हैं.