-
दिवंगत संगीतकार वाजिद खान को याद कर भावुक हो गये सलमान खान
-
फिल्म की शूटिंग कोरोना काल के दौरान बंद हो गयी थी
-
कुछ माह पूर्व वाजिद खान का निधन हुआ है
मुंबई, 13 अक्टूबर (एजेंसी)। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आने वाली फिल्म राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग के दौरान दिवंगत संगीतकार वाजिद खान को याद कर भावुक हो गये। निर्देशक प्रभु देवा ने फिल्म राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग को फिर से शुरू कर दिया है। बता दे कि फिल्म की शूटिंग कोरोना काल के दौरान बंद हो गयी थी। संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के साजिद इस फिल्म के सेट पर मौजूद थे और सलमान पर गाना फिल्माया जा रहा था। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व वाजिद खान का निधन हुआ है। हाल ही में जब साजिद, सलमान और सोहेल खान चैट कर रहे थे तब साजिद ने सलमान को वाजिद के बर्थ डे के बारे में बताया था।
सलमान ये सुनकर इमोशनल हो गए थे और दोनों ने आसमान को देखकर वाजिद को याद किया था। बताया जा रहा है कि फिल्म के सेट पर एक केक का इंतजाम किया गया था और वाजिद के बर्थडे को मनाया गया था। साजिद ने इस मौके पर कहा था कि सलमान, मैंने और सोहेल ने चांद को देखा था और हमें ऐसा महसूस हुआ था जैसे वाजिद हमें देख रहा है। साजिद ने कहा कि सलमान ने मेरे कंधों पर अपना हाथ रखा और कहा कि वाजिद ने हमेशा हमारा साथ निभाया है।