मुंबई। जी हां बरसों से शादी के नाम पर कन्नी काटते सल्लू मियां ने खुद ही अपनी शादी की डेट लोगों के सामने बता दी है। वैसे भी इस खबर का इंतजार बरसों से लोगों को था। सालों से जब भी सल्लू मियां के जीवन में कोई लड़की आती थी उनके फैन्स बस यही कयास लगाते थे कि शायद ये वाली सल्लू मियां की दुल्हन बन जाएगी।
लेकिन हर बार कुछ न कुछ होता और सल्लू मियां फिर अकेले ही रह जाते हैं। बरहहाल इस बार खुद सुपरस्टार सलमान ने ही अपनी शादी की डेट और महीना बता दिया। हुआ युं कि सलमान खान मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की आत्मकथा एस अगेन्स्ट ऑडस के विमोचन समारोह में शिरकत करने आए थे जहां खुद सानिया मिर्जा ने ही उन पर यह सवाल दाग दिया। पहले तो सलमान खान दुविधा में पड़ गए, फिर उन्होंने कहा कि मैं शादी 18 नवम्बर को करूंगा पर किस साल में करूंगा पता नहीं।
बताया जाता है कि सलमान के पिता सलीम और मां सलमा की शादी भी 18 नवंबर को हुई थी और उनकी छोटी बहन अर्पिता ने भी 2014 में आयुष शर्मा से 18 नवम्बर को ही शादी की थी।
उल्लेखनीय है कि विगत कुछ समय से अपने सल्लु मियां का नाम रोमानिया की सुंदरी लूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जा रहा है। अफवाहों का बाजार गर्म है कि हो न हो सलमान खान रोमानिया की इस सुंदरी को अपनी शरीके हयात बना सकते हैं। बता दें कि लूलिया वंतूर रोमानिया में टीवी और मॉडलिंग की दुनिया का जाना माना नाम है, लूलिया ने रोमानिया के सुपरस्टार मारियस मोगा से शादी भी की थी जिससे बाद में उनका तलाक हो गया। सलमान की लूलिया से मुलाकात एक था टाइगर फिल्म के दौरान हुई तभी से दोनों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
[wp_ad_camp_2]
- मेरा किसी खान से मुकाबला नहीं : अक्षय कुमार
- और अब चांदी के सिक्कों पर भी नजर आएंगे रजनीकांत
- कमल हासन के पैर में फ्रैक्चर
- नहीं आया मोहनजोदाड़ो का ट्रेलर पंसद, मच गई लोगों में खलबली
- मैं अपने पिता को रोज याद करती हूं: माधुरी दीक्षित
- हो जाइए सावधान जल्द आ रहा है खलनायक
- ग्लैमर के बीच अपना सा चेहरा राजबब्बर
- एडल्ट कंटेंट वाली फिल्मों को मिलेगा ए/सी सर्टिफिकेट, बेनेगल समिति ने की सिफारिश
- विद्या बालन बोलीं, हिट और फ्लॉप करियर का हिस्सा हैं, टेंशन नहीं लेती
- अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने की साइन ‘भावेश जोशी’