न्यूज चैनल पर टीआरपी के लिए अपना नाम लेने वालों को सलमान ने जवाब दिया
-
सलमान ने कहा हम सभी को टीआरपी चाहिए मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी करो
पत्रकारों के खिलाफ इंडस्ट्री की छवि खराब करने पर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की
मुम्बई 13 अक्टूबर (एजेंसी) सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में कई ट्विस्ट और टर्न आये, जिस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स की तरह दबंग अभिनेता सलमान खान का नाम भी कई बार घसीटा गया। हालाँकि इस मामले में कई समय से चुप रह रहे सलमान ने टेलीविजन पर इन लोगों को जवाब दिया है। रियलिटी शो बिग बॉस 14 के पहले वीकेंड का वार में सलमान ने सभी घरवालों को खुलकर गेम खेलने की सलाह दी है। सलमान ने अप्रत्यक्ष रूप से न्यूज चैनल पर टीआरपी के लिए अपना नाम लेने वालों को जवाब देते हुए कहा कि हमारी फिल्म कौन देखता है? जनता। हम सभी को टीआरपी चाहिए मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी करो।
उन्होंने आगे कहा कि आपको वफादार रहकर और सही रहकर बड़ा और बेहतर बनाना होगा, ना कि फेक न्यूज फैलाकर और चिल्लाकर। यही वजह है कि लोग आपको लंबे समय तक देखेंगे। जो भी मुझे कहना था मैं इनडायरेक्टली कह चुका हूं। बता दे किशांत की मौत के बाद कई न्यूज चैनलों ने फेक न्यूज फैलाते हुए इंडस्ट्री के ए-लिस्टर्स का नाम खराब करने की कोशिश की थी। इसके बाद अब इंडस्ट्री का बचाव करते हुए बॉलीवुड के कई एसोसिएशन्स और प्रोडक्शन हाउस ने कुछ चैनलों और पत्रकारों के खिलाफ इंडस्ट्री की छवि खराब करने पर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इन पत्रकारों में अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, नविका कुमार, राहुल शिवशंकर भी शामिल हैं।
Salman Khan replies to Arnab Goswami… In his own inimitable, irreverent style! Sharp and pointed, no screaming, shouting poppycock. pic.twitter.com/ZnhYWOzdvY
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) October 12, 2020