Dabang 3 Movie Trailer Launch, Salman Khan Dabangg 3 Movie Official Trailer Launch Updates: दबंग 3 में इस बार भी सलमान खान पुलिस अफसर की वर्दी में गुंडों के साथ मारधाड़ करते दिखेंगे। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा रज्जो स्टाइल में एक बार फिर से नजर आने वाली हैं। इस बार दबंग 3 में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी लीड रोल में नजर आएंगी।
सलमान खान की आगामी फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इतना ही नहीं सलमान इस फिल्म का प्रमोशन भी चुलबुल पांडे अंदाज में ही करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म में सलामन खान, सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान के अलावा महेश मांजरेकर की बेटी साईं माजरेकर भी है, जो कि साईं की डेब्यू फिल्म है। इन चारों के अलावा सुदीप किच्छा, माही गिल, टीनू आनंद, पंकज त्रिपाठी और नवाब शाह जैसे चर्चित सितारे भी फिल्म में मौजूद है। दबंग 3 की टैग लाइन है “स्वागत तो करो हमारा”।
फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है, जिसमे एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और सलमान के जलवे भरे हुए है। ट्रेलर में सलमान खान चुलबुल पांडे के लुक में काफी शानदार लग रहे हैं, तो सोनाक्षी भी लोगों को लुभा रही है। मगर ट्रेलर का ट्वीस्ट यह है कि इसमें सलमान सोनाक्षी और साईं मांजरेकर, दोनों के साथ रोमांस करते हुए नज़र आयेंगे। ट्रेलर दमदार डायलॉग से भरा हुआ है, जो कि दबंग सीरिज की हमेशा से पहचान रहे हैं।
जहाँ दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप ने तो दबंग 2 का निर्देशन सलमान के भाई अरबाज़ खान ने किया था, ऐसे में दबंग 3 की बागडोर प्रभु देवा के हाथों में है । यह फिल्म 20 दिसंबर को इसी साल रिलीज हो रही है। इतना ही नहीं इससे पहले भी चुलबुल पांडे, रज्जो और दबंग 3 के खलनायक बाली के पोस्टर को फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया दे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी है।
Dabangg 3: Official Trailer | Salman Khan | Sonakshi Sinha | Prabhu Deva