मुंबई। अभिनेत्री संदीपा धर (Sandeepa Dhar) के अंतर्राष्ट्रीय ब्रॉडवे संगीतमय शो ‘द वेस्ट साइड’ (The west side) ने 12 देशों में 100 शो पूरे कर लिए हैं। संदीपा ने इसे ‘सीखने का अच्छा अनुभव’ कहा है। संदीपा ने एक साक्षात्कार में कहा, “यह एक मजेदार अनुभव रहा। हमने 12 देशों में 100 से ज्यादा शो किए हैं। यह सीखने का शानदार अनुभव रहा।
मुझे मंच पर अभिनय करने, नाचने और गाने का मौका मिला। इस संगीतमय शो के कारण मुझे कई देशों में घूमने और दुनियाभर के कलाकारों से मिलने का मौका मिला।”
गैरी स्टीवर्ट निर्देशित ‘द वेस्ट साइड’ (The west side) में संदीपा ही एकमात्र भारतीय कलाकार हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के बीच मुख्य भूमिका निभा रही हैं। शेख्सपीयर की ‘रोमियो एंड जूलियट (shakespeare romeo and juliet)’ से प्रेरित संगीतमय शो में संदीपा, मारिया का किरदार निभा रही हैं।
संदीपा ने बताया, “फिल्मों में आने से पहले भी मैं एक पेशेवर नृत्यांगना थी। मैं टेरेंस लुईस के डांस स्कूल में सिखाती थी। उसी दौरान मुझे ऑस्ट्रेलियाई डांस अकेडमी से छात्रवृत्ति मिली और उन्होंने मुझे अपने साथ सीखने का प्रस्ताव दिया। मैंने उनके साथ दो साल प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण के दौरान ही ‘द वेस्ट साइड’ (The west side) के ऑडिशन्स में मुझे इस भूमिका के लिए चुन लिया गया।”
Also Read: Dark Phoenix Full Movie Leaked Online: तमिलरॉकर्स का फिल्मों से खिलवाड़ जारी, सलमान खान की Bharat के बाद अब Dark Phoennix ऑनलाइन लीक