फिल्म लूडो में आदित्य रॉय कपूर की परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गई
-
कपूर की अगली फिल्म ओम: द बैटल बिदइन की घोषणा
आदित्य के ऑपोजिट लीड रोल के लिए संजना सांघी को साइन किया
मुंबई, 23 नवंबर (एजेंसी)। हाल में रिलीज फिल्म लूडो में आदित्य रॉय कपूर की परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गई थी। वहीँ दूसरी तरफ उनकी अगली फिल्म ओम: द बैटल बिदइन की भी घोषणा कर दी गई है, जो कि एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। सूत्रों की माने तो इस फिल्म में आदित्य के ऑपोजिट लीड रोल के लिए संजना सांघी को साइन किया गया है। बता दे कि संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट दिल बेचारा से डेब्यू किया था। लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर यह उनकी दूसरी फिल्म होगी और वह इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हैं। सूत्रों की माने तो संजना ने कहा कि उन्होंने कई स्क्रिप्ट पढ़ीं लेकिन ओम : द बैटल विदइन की कहानी उन्हें काफी पसंद आई।
संजना ने आगे बताया कि यह फिल्म उन्हें एक बिल्कुल अलग तरह का कमर्शल रोल ऑफर कर रही है। फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए संजना ने बताया कि यह रोल किसी भी सामान्य भारतीय लड़की के जैसा है जो जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है। इस फिल्म में संजना को काफी ऐक्शन करने का भी मौका मिलेगा जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। इसके लिए संजना को खास ट्रेनिंग और तैयारियां भी करनी होंगी जो उन्होंने शुरू भी कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आदित्य और संजना की यह फिल्म अगले महीने फ्लोर पर चली जाएगी। फिल्म को अहमद खान प्रड्यूस कर रहे हैं और माना जा रहा है कि यह अगले साल 2021 के सेकंड हाफ में रिलीज की जाएगी।