सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने आजकल सोशल मीडिया पर धूम मचा रखा है। आए दिन सपना का कोई न कोई नया वीडियो सोशल मीडिया पर आता है और सपना के चाहने वालों के दिलो दिमाग पर छा जाता है। आजकल ऐसा ही सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक नया वीडियो का लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस नए म्यूजिक वीडियो में उनकी आंखों का जादू चल रहा है और ये गाना सपना के चाहने वालों को क्रेजी बना रहा है। सपना चौधरी का यह नया गाना है रंग ब्राउन नी है और इसमें सपना चौधरी मशहूर पंजाबी सिंगर कप्तान लाडी के साथ नजर आ रही हैं। सपना चौधरी और कप्तान लाडी ने इस गाने में खूब धमाल मचाया है। आजकल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इतनी पापुलर हो गई हैं कि हर कोई सिंगर अपनी प्राइवेट एलबम में सपना को ही चाहता है।
Sapna Choudhary Ka naya gana: ‘एक तू एक मैं’ गाने पर सपना चौधरी ने किया जबर डांस, वीडियो देख झूमे फैंस
सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह नया म्यूजिक वीडियो धमकाल मचा रहा है। पंजाबी सांग में सपना चौधरी का लुक देखने के काबिल है और उनका डांस हमेशा की तरह दर्शकों के दिलों की धड़कन एक बारगी रोक देता है। कुल मिलाकर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और कप्तान लाडी की यह जोड़ी दर्शकों को खूब लुभा रही है।
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बिग बास 11 से खूब चर्चा बटोरी थी। बिग बास 11 में आने के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई और इसके बाद सपना ने न सिर्फ बालीवुड में कदम रखा बल्कि पंजाबी म्यूजिक एलबम में भी सपना आजकल नजर आ रहीं हैं।
Viral Video: स्टेज पर सपना चौधरी को इस छोटी-सी बच्ची ने दी कड़ी टक्कर, 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो