आदित्य धर ने अपनी आगामी फिल्म अश्वत्थामा की घोषणा की
-
फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में होंगे
फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होने की संभावना
मुंबई 28 नवम्बर (एजेंसी) फिल्म उरी: द र्सिजकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर ने अपनी आगामी फिल्म अश्वत्थामा की घोषणा कर दी है, जिसमे विक्की कौशल मुख्य भूमिका में होंगे। सूत्रों की माने तो इस फिल्म के लिए सारा अली खान को फाइनल किया गया है, हालांकि सारा ने अभी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है और न ही इसकी कोई आधिकारिक घोषणा ही हुई है। फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। यह पीरियड वॉर फिल्म होगी जो महाभारत के पौराणिक किरदार अश्वत्थामा के ऊपर आधारित होगी। बता दे कि सारा की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग भी आरंभ हो चुकी है तथा उसकी शूटिंग पूरी होने के बाद ही सारा उस पर काम करेंगी।
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग देश की अलग अलग लोकेशन पर होगी, जिसका शेड्यूल 80-90 दिन है। सात ही फिल्म के कुछ सीन ग्रीस, न्यूजीलैंड, दापान और नामिबिया में भी शूट किए जा सकते हैं। फिल्म विजुअल इफेक्ट्स को लेकर भी काफी काम किया जाना है और इसके लिए स्टूडियो से भी बात हुई है। अभी एक्ट्रेस कुली नंबर वन पर काम काम कर ही हैं, जो 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।