200 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में किया जा सकेगा स्ट्रीम
-
15 मई से इसके सभी 9 एपिसोड्स स्ट्रीम कर सकते है प्राइम मेम्बर
पत्रकार की हत्या करने के प्रयास में 4 संदिग्धों को गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न हालातों पर आधारित
नई दिल्ली, 07 मई (एजेंसी)। काफी समय से चर्चा में चल रही अमेजन प्राइम वीडियो की नयी रिलीज पाताल लोक का दूसरा ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है, जिसे क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने प्रोड्यूस किया है। ट्रेलर के अनुसार यह सीरिज एक क्राइम-ड्रामा है जो इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्द-गिर्द बुना गया है । हाथी राम दिल्ली का एक हताश पुलिस वाला है, जिसे एक बेहद हाई प्रोफाइल केस थमा दिया जाता है, जिसके बाद उसकी परेशानी और बढ़ जाती है । इस सीरिज को 200 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाएगा तथा इसके प्राइम मेंबर्स 15 मई से इसके सभी 9 एपिसोड्स स्ट्रीम कर पाएंगे।
जाने-माने एक पत्रकार की हत्या करने के प्रयास में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह केस एक उलझी हुई भूल-भुलैया बन जाता है। चौधरी धोखे के एक ऐसे रास्ते पर निकल पड़ता है जो उसे सीधा पाताल लोक की खतरनाक गलियों में पहुंचा देता है। अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया में ओरिजनल्स की हेड अपर्णा पुरोहित कहती हैं कि हिन्दी भाषी क्षेत्र की देसी और वास्तविक कहानियां पूरी दुनिया में दर्शकों द्वारा सराही गई हैं। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम क्लीन स्लेट फिल्म्ज के साथ साझेदारी में अपने दर्शकों के लिए एक दिलचस्प कहानी लेकर आए हैं।
पाताल लोक दिलचस्प स्थानीय कंटेंट पेश करने के लक्ष्य की दिशा में बढ़ाया गया हमारा एक और कदम है। इससे भारत और अलग तरह की भारतीय कहानियां वैश्विक मानचित्र पर आ गई हैं। प्राइम मेंबर्स को दमदार, इमोशन से भरपूर और उम्दा अभिनय देखने को मिल सकता है। जल्द ही यह शानदार शो आने वाला है। क्लीन स्लेट फिल्म्ज के प्रोड्यूसर, कर्णेश शर्मा ने कहा हमारा लगातार यही प्रयास है कि हम भारतीय मनोरंजन की दुनिया में भरपूर मात्रा में नया कंटेंट लेकर आएं।
इसके लेखक सुदीप शर्मा ने कहा कि पाताल लोक हर क्रिएटर का एक सपना है। यह दिल से पूरी तरह हिन्दुस्तानी कहानी है, लेकिन इसमें दुनियाभर के दर्शकों को अपनी तरफ खींचने की ताकत है। ऐसा इसमें दिखाए गए विषय और इसमें दिखाए गए किरदारों की वजह से है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि क्लीन स्लेट फिल्म्ज के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल डेब्यू का मौका मिल रहा है।