शहनाज ने मजाकियाँ अंदाज़ में चाइना को दी धमकी
-
शो मुझसे शादी करोगे में आखिरी बार आयी नज़र
मुंबई, 25 अप्रैल (एजेंसी)। बिग बॉस 13 से सुख्रियों में आने वाले अदाकारा और गायक शहनाज गिल कुछ समय पहले अपने शो मुझसे शादी करोगे में अपने कथित प्रेमी से झगड़ों को लेकर चर्चा में बनी रही । पंजाबी फिल्मों से बॉलीवुड की ओर रुख करने वाली शहनाज कई वीडियो एल्बम में भी नज़र आ चुकी है ।
शहनाज ने हाल ही में चीन को एक मजेदार चेतावनी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाया जिसमें वह चीन के लोगों को चीनी भाषा में चेतावनी देते हुए दिखाई दे रही है।
यही नहीं, वह कुछ कुंग फू स्टेप्स भी करती नजर आ रही हैं। वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए एक उपयोगकर्ता ने लिखा कि बहुत प्यारा। चीनी लोग सावधान रहें। एक अन्य ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद कोरोनोवायरस भाग जाएगा।