शाह रुख खान आये लोगों की मदद के लिए आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा शुक्रिया
-
दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या 386 पहुंची
नई दिल्ली, 04 मार्च (एजेंसी)। सारी अटकलों को तोड़ते हुए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी अब कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कूद चुके है । इस बात की जानकारी खुद शाहरुख़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के दी । न सिर्फ पीएम केयर्स फंड में दान के अलावा उन्होंने कई और मदद करने का भी एलान किया । शाहरुख की इस पोस्ट के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि थैंक्यू शाहरुख खान, इतने अच्छे शब्दों के लिए। आपके इस योगदान से इस मुश्किल समय में कई लोगों की मदद होगी।
In these times it’s imp to make everyone around u working tirelessly for u.. not related to u.. perhaps even unknown to u… to feel they are not alone and by themselves. Let’s just make sure we all do our little bit to look after each other. India and all Indians are One Family. https://t.co/LWz4wQGaPe
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 2, 2020
जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खान का शुक्रिया अदा किया तो शाहरुख खान ने लिखा कि सर, आप तो दिल्लीवाले हो, थैंक्यू मत करो, हुकुम करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस आपदा से हम जीत कर निकलेंगे।
सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। More strength, resilience and power to your teams on ground sir. https://t.co/PoL7mLtlKa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अब दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 386 पहुंच गई है। कोरोना के 93 नए मामलों में 77 पीड़ित निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज से जुड़े हुए हैं। इन्हें पिछले दिनों निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह आशंका पहले ही जताई जा रही थी कि जांच के बाद तब्लीगी जमात से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा सकते हैं और ऐसा ही हो रहा है। वहीं दिल्ली में कोरोना से पीडि़त हुए लोगों की संख्या 386 पहुंच गई है, इनमें 259 मरकज से निकाले गए लोग हैं। वहीं शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें से एक व्यक्ति मरकज से संबंधित है, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत पूर्वी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हुई।
Whilst we stay safe at home,many r working for our safety & fending for themselves. Here's our little contribution to ensure their health & well being! Separate but together,we will overcome! @iamsrk @PMOIndia @narendramodi @OfficeofUT @AUThackeray @MamataOfficial @ArvindKejriwal pic.twitter.com/7MI2KT7770
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) April 2, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर में 50,000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है, जबकि 10 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं। अमेरिका में ही तकरीबन 2 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि इटली में सर्वाधिक मौतें हुई हैं।