-
फिल्म शकुंतला देवी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी
-
विद्या ने दी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी
-
आठ मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी ये फिल्म
मुंबई, 15 मई (एजेंसी)। अपने कसे हुए अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी ख़ास जगह बनाने वाली विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी को अब ओटीटी यानी कि ओवर द टॉप प्लेटफार्म पर रिलीज करने की तैयारी हो चुकी है। लॉकडाउन के चलते अभी काफी समय तक किसी भी के रिलीज़ होने की संभवना न के बराबर है, ऐसे में सभी ने ओटीटी का दमन थामना ही बेहतर विकल्प समझा। बता दे कि विद्या की यह फ़िल्म आठ मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस से सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से फ़िल्मों की रिलीज़ स्थगित कर दी गयी।
विद्या नेसोशल मीडिया पर इसकी सूचना देते हुए लिखा कि यह एलान करते हुए ख़ुश हूं कि शकुंतला देवी जल्द प्राइम वीडियो पर आप अपने परिवार के साथ देख सकेंगे। रोमांचित हूं कि हम ऐसे अकल्पनीय समय में आपका मनोरंजन कर पा रहे हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं की गयी है।
गौरतलब है किशकुंतला देवी, मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक है, जिनकी अद्भुत प्रतिभा के सामने दुनिया हैरान रह गयी थी। गणित की जटिल गणनाओं को चंद सेकंड में करने में उन्हें महारत हासिल थी। फ़िल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है।