अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म में शांतिप्रिया के साथ उनकी शानदार ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री दर्शकों को बखूबी पसंद आई थी। दर्शकों को उम्मीद थी कि अभिनय में सशक्त यह अभिनेत्री अभी कई और हिट फिल्में देगी लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद शांतिप्रिया अचानक बॉलीवुड से गायब हो गई। अब तक वह 36 फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनमें हिंदी की छह-सात फिल्में हैं। हिंदी फिल्मों के अलावा शांतिप्रिया तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में एक्टिव रही थीं। सौगंध के फ्लॉप होने के बाद शांतिप्रिया फूल और अंगार (1993), वीरता (1993) और इक्के पे इक्का (1994) जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।
शांतिप्रिया ने साउथ में काफी काम किया है। हिंदी में इनकी आखिरी फिल्म इक्के पे इक्का थी। ये भी एक संयोग ही है कि शांतिप्रिया की पहली और आखिरी फिल्म अक्षय कुमार के साथ ही थी। शांतिप्रिया ने माता की चैकी और द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण जैसे टीवी शोज में भी काम किया है। अहम बात तो ये है कि शांतिप्रिया सात साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। उनसे हुई खास मुलाकात:
आप इतने साल तक बॉलीवुड से गायब क्यों रही?
मैं गायब नहीं हुई। आप सबके ही बीच में थी। बस कुछ कारणों से मैंने फिल्मों में काम नहीं किया। तीन समर वेकेशन छोड़ दिए, लेकिन अब फैसला किया है कि फिल्मों में काम करूंगी।
सिर्फ फिल्मों में या फिर टीवी और वैबसीरज़ में भी काम करना चाहेंगी?
अच्छा सब्जेक्ट -मिलने पर मैं हर माध्यम के लिए तैयार हूं। टीवी से ही मैं फिल्मों में आई। मेरी आखिरी फिल्म इक्के पे इक्का थी और उसके बाद भी मैंने टीवी शो आर्यमन और माता की चैकी किया।
क्या आपने केसरी देखी है जिसके हीरो अक्षय कुमार के साथ आपने पहली फिल्म सौगंध की थी?
जी हां, मैं केसरी देख चुकी हूं और मुझे प्राउड है कि मैंने अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म की थी।
अक्षय कुमार के साथ आपकी पिछली मुलाकात कब हुई थी?
मैं उनसे दो साल से नहीं मिली हूं।
दो साल पहले और आज के अक्षय में कितना बदलाव देखती हैं?
ज्यादा बदलाव नहीं आया है। हां, परफोरमेंस की बात करें तो अक्षय ने काफी इम्प्रूव किया है। डांस में भी वह एक्सपर्ट हो गए हैं जबकि पहले डांस करने में उन्हें डर लगता था।
क्या अगर उनकी तरफ से किसी फिल्म का ऑफर आया तो करेंगी?
क्यों नहीं! अगर अक्षय मुझे फिल्म का आॅफर देते हैं, तो मैं तैयार हूं।
आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या हैं?
कुछ मूवीज़ और वेबसीरीज़ के लिए उनकी बातचीत चल रही है। मूवी फाइनल हो चुकी है लेकिन अभी नाम नहीं बता सकती।
नई जेनरेशन के एक्टर्स के बारे में क्या कहेंगी?
सभी टैलेंटेड हैं। रणबीर और रणवीर टोटली डिफरेंट हैं। उसी तरह आयुष्मान खुराना और विवेक कौशल भी पूरी तरह से विपरीत हैं। अभिनेत्रियों में मेरी पसंद प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कंगना रानौत हैं। आलिया बच्ची-सी होने के बावजूद मैच्योर एक्टिंग करती हैं लेकिन कंगना के तो क्या कहने। आउडरसाइडर होने के बावजूद उन्होंने यहां अपना डंका बजाया है।
किस तरह के कैरेक्टर्स करना चाहती हैं?
मैं ऐसे कैरेक्टर्स करना चाहती हैं, जो यादगार हों। जिनकी अलग ब्यूटी हो।
किसकी बायोपिक करना चाहेंगी?
मैं मदर टैरेसा की बायोपिक करना चाहती हूं। प्रिसिंस डायना और श्रीदेवी भी मेरी लिस्ट में शामिल हैं जिनके व्यक्तित्व से मैं प्रभावित रही हूं।
-श्याम शर्मा