शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने वाडा पाव का लुफ्त उठाया
-
शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया
कैप्शन में लिखा कि चलते चलते देखा वाडा पाव, मन ने बोला संडे है
मुंबई, 09 नवंबर (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने रविवार को वाडा पाव का लुफ्त उठाया। शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह वाडा पाव को एंजॉय करते नजर आ रही हैं।
उन्होंने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि चलते चलते देखा वाडा पाव, मन ने बोला संडे है। तो खाओ खाओ खाओ बनता है भाऊ। करजात से वापसी के दौरान यह मेरा पसंदीदा जगह है, क्योंकि यहां अच्छा मिलता है।