-
अक्षय कुमार को अपने बड़े भाई जैसा मानते है सिद्धार्थ
-
2015 में आई फिल्म ब्रदर्स में साथ काम कर चुके है सिद्धार्थ और अक्षय
-
सिद्धार्थ की आने वाली फिल्म शेरशाह है असल कहानी पर आधारित
मुंबई, 16 मई (एजेंसी)। हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक सवाल-जवाब से सम्बंधित एक सत्र आयोजित किया, जिसमे उन्होंने बताया कि वो अक्षय कुमार को अपने बड़े भाई जैसा मानते हैं। जी हां, जब एक यूजर ने अक्षय संग उनके रिश्ते के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि अक्षय उनके बड़े भाई जैसे हैं। दोनों एक साथ बॉलीवुड में स्क्रीन शेयर कर चुके है ।
सिद्धार्थ ने अपनी प्रतिक्रिया में एक रेड हार्ट ईमोजी को भी शेयर किया। ये दोनों कलाकार साल 2015 में आई फिल्म ब्रदर्स में साथ काम कर चुके हैं। करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म वॉरियर्स का आधिकारिक हिंदी रुपांतरण है।
आगामी परियोजनाओं की बात करें, तो आने वाले समय में सिद्धार्थ फिल्म शेरशाह में दिखाई देंगे, जो परम वीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है।