फिल्म लालटेन में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के किरदार में स्मृति सिन्हा नज़र आएँगी
-
राबड़ी देवी का किरदार निभाने के लिए स्मृति को काफी मेहनत करनी पड़ी
फिल्म लालटेन पूरी तरह पारिवारिक फिल्म
मुंबई, 31 मई (एजेंसी)। आगामी फिल्म लालटेन में राष्ट्रीय जनता दल यानी कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के किरदार में भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री स्मृति सिन्हा नज़र आने वाली है । बता दे कि फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुयी है । सूत्रों की माने तो राबड़ी देवी का किरदार निभाने के लिए स्मृति को काफी मेहनत करनी पड़ी । वहीँ स्मृति ने इस किरदार को अपने जीवन की सबसे बड़ी चुनौती बताया है, हालाँकि इस किरदार के मिलने की उन्हें ख़ुशी भी बहुत है । स्मृति अब तक भोजपुरी सिनेमा में भाग खेसारी भाग, परवरिश, देवरा का मनवा डोले, साजन चले ससुराल, दूध का कर्ज जैसी फिल्मों से तारीफे बटोर चुकी है, परन्तु फिल्म लालटेन में उनका किरदार इन सबसे अलग है ।
इस बारे में स्मृति सिन्हा ने कहा कि राबड़ी जी का अपना एक स्टाइल है। बोलने का ढंग और फिर वह सीएम रही हैं। यह रोल मेरे लिए चुनौतीपूर्ण तो था ही। जैसे ही यह रोल ऑफर हुआ मुझे खुशी हुई। क्योंकि यह मुझे कुछ अलग और चैलेंजिंग लगा। इसके बाद मैंने उनके कई फुटेज देखे और खुद को उस स्तर पर ढालने के लिए काफी मेहनत की। उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी की भूमिका निभाकर वह बहुत खुश हैं और जल्द ही इस किरदार को वह पर्दे पर देखना चाहती हैं।
स्मृति सिन्हा ने कहा कि फिल्म लालटेन पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है। फिल्म काफी जबरदस्त बनी है। इसे पूरी फैमिली एक साथ एक देख सकती है। राबड़ी देवी के रूप में मेरा किरदार भी इस फिल्म में काफी अहम है। ऐसे में मैं तो यही चाहती हूं कि जल्द फिल्म रिलीज हो और इसे वैसा ही प्यार मिले जैसा मेरी पुरानी फिल्मों को मिलता रहा है।