सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्रतीक खत्री का निधन
-
सोशल मीडिया पर अपने वीडियो की वजह से मशहूर
ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मारी
देहरादून 7 अक्टूबर (एजेंसी) सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्रतीक खत्री का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात प्रतीक एक कार दुर्घटना के शिकार हो गए। बता दे कि सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर प्रतीक के 42 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियो की वजह से मशहूर थे।
खबर है कि प्रतीक देर बागपत से देहरादून स्थित अपने मेडिकल कॉलेज में जा रहे थे। जब प्रतीक साखन कला गांव के करीब पहुंचे तो अचानक सामने से आ रही ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। प्रतीक की मौके पर भी मौत हो गई।
प्रतीक की दोस्त आशिका भाटिया ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और उनकी मौत पर श्रद्धांजलि व्यक्त की है। आशिका ने खत्री के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि RIP, यह विश्वास करना कठिन है।