मधुबाला के आइकॉनिक पोज में नज़र आयी सोनम
-
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि प्यार किया तो डरना क्या
2019 में ली गयी इस तस्वीर को अब अपने फैन्स के साथ शेयर किया
मुंबई, 23 अप्रैल (एजेंसी)। बॉलीवुड दिवा सोनम कपूर हमेशा से अपनी खूबसूरती और ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती है । अनिल कपूर की लाडली हमेशा ही अपने फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोनम ने एक बार ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है, दरअसल जितनी यादगार फिल्म मुगल-ए-आजम है उतनी ही यादगार मधुबाला है, इस फिल्म के मधुबाला ने कई आइकॉनिक पोज दिए थे जिनमे से एक आइकॉनिक पोज को सोनम कपूर ने अपना लिया है । सोनम कपूर ने सोशल मीडिया इस आइकॉनिक पोज में तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि प्यार किया तो डरना क्या।
लॉकडाउन के चलते सोनम कपूर इन दिनों दिल्ली में हैं। वह अपने पति आनंद आहूजा के साथ समय बिता रही हैं। सोनम कपूर की यह तस्वीर एक फोटो शूट से है, जो उन्होंने कुछ दिन पहले एक पत्रिका के लिए शूट किया था। इस पोस्ट को बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ-साथ उनके प्रशंसकों से भी बहुत प्यार मिला। एक घंटे के भीतर ही पोस्ट को 92,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने हैलोवीन के लिए नवंबर, 2019 में सलीम और अनारकली के रूप में कपड़े पहने थे। लॉकडाउन के दौरान सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं।
लॉकडाउन के बीच वह सोशल मीडिया पर रोजाना पोस्ट शेयर कर रही हैं। हाल में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एप्रन पहने फोन पर बात कर रही थीं। यह वीडियो उनके आनंद आहूजा द्वारा बनाया गया था। लॉकडाउन में वह घर में खाना बनाकर तो कभी किताबें पढ़कर अपना टाइम पास कर रही है। सोनम कपूर को आखिरी बार फिल्म जोया फैक्टर में दलकीर सलमान के साथ देखा गया था।