सोनम कपूर और उनकी करीना कपूर ने करिश्मा को जन्मदिन पर बधाई दी
-
सोनम कपूर ने बेहद ही अलग अंदाज़ में करिश्मा को बधाई दी
करीना कपूर ने बचपन की पिक शेयर की
मुंबई 25 जून (एजेंसी) बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। ऐसे में सोनम कपूर और उनकी करीना कपूर ने भी बधाई दी। सोनम ने करिश्मा के लिए सोशल मीडिया पर बेहद स्पेशल सन्देश लिखा।
सोनम ने अपनी और करिश्मा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी हैप्पी बर्थ डे करिश्मा कपूर। भले ही कितनी चुनौतियां क्यों ना आएं, आप कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करने के लिए हमारी प्रेरणा हैं। साथ ही फिल्मों में कपूर गर्ल्स की एंट्री के लिए राह बनाने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप यह नहीं करतीं तो हम यहां नहीं होते। लव यू। जवाब में करिश्मा ने लिखा कि सो स्वीट डार्लिंग सोनम थैंक यू। लव यू टू।
वहीँ करिश्मा को छोटी बहन करीना ने भी सोशल मीडिया पर करिश्मा को बधाई देते हुए लिखा कि मेरी बहन, मेरी दूसरी मां और मेरी बेस्ट फ्रेंड। हैप्पी बर्थडे लोलो। काश हमारी मॉर्निंग फोन चैट हमेशा चलती रहे।