नुपूर सेनन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है
-
नूपुर सेनन ने अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया था
फैन्स को नूपुर सेनन के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार
मुंबई, 02 दिसंबर (एजेंसी)। सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। बता दे कि नूपुर सेनन ने अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो फिलहाल में काम किया था। इस गlने में नूपुर और अक्षय के बीच की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग फैंस को जमकर पसंद आई। यह गाना सुपरहिट और काफी मशहूर रहा। इस गाने के बाद से ही फैन्स को नूपुर सेनन के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है।
कहा जा रहा है कि नूपुर सेनन ने अपने म्यूजिक वीडियो फिलहाल के माध्यम से बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर जैकी भगनानी और दीपशिखा का ध्यान आकर्षित किया। इसीलिए अगले साल शुरू होने वाली अनटाइटल्ड फिल्म के लिए नूपुर को साइन किया गया है। नूपुर के लिए यह एक शानदार बॉलीवुड डेब्यू होगा जिसकी तैयारी में नुपुर लग गई है।