Sab Kushal Mangal Trailer : बॉलीवुड में एक और स्टार पुत्री का आगमन होने जा रहा है। जी हां, वन अप एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्म सब कुशल मंगल से रवि किशन की सुपुत्री रीवा किशन बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी बिहार में प्रचलित पकड़ौआ विवाह पर आधारित है, जिस पर आधारित फिल्म जबरिया जोड़ी कुछ दिनों पहले ही आई थी। परन्तु जहाँ जबरिया जोड़ी एक लव स्टोरी थी वहीँ सब कुशल मंगल कॉमेडी के फ्लेवर में रंगी नज़र आ रही है। आपको बता दें कि पकड़ौआ विवाह में लड़के का अपहरण कर उसकी शादी करा दी जाती है।
फिल्म की कहानी का ताना-बाना झारखंड की पृष्ठभूमि पर लिखा गया है। फिल्म की कहानी एक न्यूज एंकर और उसकी प्रेमिका की कहानी है, जिस पर लोकल बाहुबली का दिल आ जाता है । क्या हीरो अपने प्यार को बचा पता है, पूरी फिल्म इसी बात को सोच में रख कर गढ़ी गयी है |
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और सेक्शन 375 जैसी गंभीर फिल्मों से कमबैक करने वाले अक्षय खन्ना इस फिल्म में लोकल बाहुबली के किरदार में नज़र आयेंगे।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ रीवा किशन और प्रियांक शर्मा नजर आएंगे। रीवा किशन रवि किशन की बेटी हैं और प्रियांक शर्मा पद्मिनी कोल्हापुरे व फिल्ममेकर प्रदीप शर्मा के बेटे। दोनों इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। 2 मिनट 37 सेकंड का यह ट्रेलर गुदगुदाता है। वहीं मूंछ वाले विलेन के रूप में अक्षय खन्ना जम रहे हैं। फिल्म में सतीश कौशिक और सुप्रिया पाठक कपूर भी दिखाई देंगी। ‘सब कुशल मंगल’ अगले साल 3 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Sab Kushal Mangal – Official Trailer | Akshaye Khanna, Priyaank Sharma & Riva Kishan | 3 Jan, 2020