Super 30 Movie Onlie: सुपर 30 में ऋतिक रोशन के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी मुख्य भुमिका में हैं। फिल्म बिहार में जन्में मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। फिल्म को डायरेक्ट किया है विकास बहल ने।
Super 30 full movie leaked online to download hd by tamilrockers : ऋतिक की फिल्म सुपर 30 रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों और आलोचकों द्वारा सराहा भी जा रहा है। दर्शकों का फिल्म के प्रति प्रेम देखकर सुपर 30 निर्माता बेहद खुश है। हालाँकि उनकी इस ख़ुशी पर उस वक़्त काले बादल मंडराने लगे जब फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबर सामने आई।
पिछले कुछ समय से तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) नाम की वेबसाइट का खौफ फिल्म मेकर्स के दिल में बना हुआ है क्योंकि फिल्म रिलीज के चंद घंटों बाद ही यह वेबसाइट फिल्म को ऑनलाइन लीक कर देता है । ऐसे में सुपर 30 के निर्माताओं में इस बात का खौफ बना हुआ है । बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्मों को लीक करने में भी यह वेबसाइट सबसे आगे है ।
अब इस वेबसाइट ने टीवी सीरिज भी लीक करना शुरू कर दिया है ।रजनीकांत स्टारर 2.0 को तो इस वेबसाइट ने निर्माताओं को पहले ही चेतवानी देकर फिल्म को लीक किया था ।
फिल्म पाइरेसी से कोई भी अछूता नही है, आमिर, शाहरुख़, सलमान, अक्षय सभी की फिल्मे पाइरेसी का शिकार हो चुकी है । ऐसा नहीं है कि इस मामले में निर्माता चुप रहे हो, उन्होंने इस वेबसाइट के खिलाफ कई बार शिकायत भी की है, जिसके चलते पाईरेसी करने वाली वेबसाइट के खिलाफ कोर्ट ने सख्ताई दिखाते हुए ऐसी वेबसाइट पर अंकुश लगाने और भविष्य में वो ऐसा न करे इसके लिए सजा का ऐलान किया है।
जिसके चलते 3 साल की सजा या 10 लाख तक का जुर्माना या दोनों हो सकते है। हालाँकि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) पर कोर्ट की किसी बात का कोई भी असर होता नहीं दिखता और वो आये दिन रिलीज हुयी लेटेस्ट फिल्मों को लीक कर देता है |
फिल्म में ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, वीरेंद्र सक्सेना, नन्दीश सिंह, पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव, अमित साध, राजेश शर्मा और मानव गोहिल जैसी स्टार कास्ट मौजूद है। फिल्म के वितरण का जिम्मा रिलायंस इंटरटेंटमेंट और PVR पिक्चर ने लिया है।